Vastu Tips To Improve Husband Wife Relationship: बेहतर रिलेशनशिप के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स

VASTU and Relationships – आपके घर के वास्तु का सम्बन्ध आपके जीवन के सम्बन्धो पर भी पड़ता है | वास्तु का आधार पंचतत्व (Five Elements) है और एक अच्छा वास्तु सम्मत निवास आपके जीवन में अनेक खुशिया लेकर आता है | ( Vastu Brings happiness in relationships). वास्तु का अर्थ है निवास का स्थान और इसी निवास में रहने के लिए कुछ वैज्ञानिक नियम है जिनका पालन करना आवश्यक है |

वास्तु के अनुसार आपके घर की दक्षिण पश्चिम दिशा ( South West Direction is related to Relationships) का सम्बन्ध आपके रिश्तो से होता है | वैसे तो कई दिशाओ के समावेश से रिश्ते चलते है जैसे की हमारे सामाजिक सम्बन्ध पूर्व दिशा से निर्धारित होते है | निवास की पूर्व दिशा  ( East Direction is related to Social Circle) में दोष होने से लोग समाज में दूसरे के साथ जुड़ना पसंद नहीं करते, उनका समाज के प्रति व्यवहार भी ठीक नहीं रहता | दक्षिण दिशा में कोई दोष होने पर रहवासी हमेशा गुस्से में रहते है जिसके काऱण भी लोगो के साथ उनके सम्बन्ध खराब हो जाते है | ( South Direction also affects Relationships)

कुछ हद तक वास्तु उपचार ( Vastu tips for relationships) भी अच्छा परिणाम देते है | उपचार हमारे अवचेतन मन में बदलाव लाने का कार्य करते है, और हमारा अवचेतन मन ही हमारे चेतन मन को सन्देश देता है | कुछ छोटे उपचार निम्नलिखित है : – 

१. पति पत्नी के बीच अच्छे सम्बन्धो के लिए उनके शयनकक्ष मे दक्षिण पश्चिम दिवार पर उनकी तस्वीर लगाना चाहिए | इस दिशा में अत्यधिक लाल रंग का प्रयोग नहीं करना चाहिए | यहाँ पर हिंसक जानवरों की तस्वीर या मूर्ति नहीं लगाना चाहिए ( Hang a happy picture of husband and wife in South West Direction ) 

२. पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ाने के लिए हंसो का जोड़ा भी घर की दक्षिण पश्चिम दिशा में रखा जा सकता है | हंसो के जोड़े को प्यार के प्रतीक के रूप में देखा जाता है और ऐसा कहा जाता है की हंस अपना जीवन साथी कभी नहीं बदलता ( Put a pair of Swans in bedroom for happiness in relationship)

३. कोई भी तस्वीर जो अकेलापन दर्शाती हो उसे घर में नही लगाना चाहिए, हमेशा खुश रहते हुए जोड़े की तस्वीर ही लगाना चाहिए ( Picture with loneliness brings disharmony in relationships, keep couple picture for good relationships)

४. पति पत्नी (Husband and Wife) को उत्तर दिशा में सिर रखकर नहीं सोना चाहिए, उतार दिशा में सिरहाना रखने से सेहत ठीक नहीं रहती एवं तनाव की स्थिती निर्मित होती है. तनाव में कोई भी रिश्ता अच्छा नहीं चलता है | कुछ शोधो के अनुसार ज्यादातर बीमारी का कारण सिर्फ तनाव होता है. ( Stress affects relationships)

५. रोज क्वार्ट्ज़ क्रिस्टल (Rose Quartz Crystal) को शयन कक्ष में रखने से या किसी को उपहार में देने से प्रेम बढ़ता है | पति पत्नी या प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे को यह क्रिस्टल उपहार में दे सकते है ( Rose Quartz is an ideal gift for couples to bring happiness in relationship)

५. पूर्व दिशा में रसोई का शौचालय होने से सामाजिक सम्बन्ध ख़राब होते है यहाँ पर इनका उपचार आवश्यक है | कई बार इस दिशा में दोष होने पर सरकार से भी सम्बन्ध ख़राब हो जाते है | यहाँ दोष होने पर व्यक्ति में एक झूठा अहंकार भी आ जाता है जिस के कारणवश लोग उसे नापसंद करने लगते है ( No Kitchen in East Direction)

६. अच्छे सामाजिक विस्तार के लिए आप पूर्व दिशा में उगते हुए सूर्य देवता की पीतल की प्रतिमा लगा सकते है | प्रतिमा नहीं है तो आप सूर्य देव की तसवीर भी लगा सकते है | पूर्व दिशा में एक घड़ी लगाकर भी इस दिशा को जाग्रत किया जा सकता है ( Hang a Rising Sun of Brass in East Direction for good relationships and large social circle)

मनुष्य का सामाजिक होना उसके विकास के लिए परम आवश्यक है. ऐसे में हम वास्तु को अपने जीवन मे अपनाकर अपने सम्बन्धो को बेहतर बना सकते है. वास्तु एक बहुत ही प्राचीन शास्त्र है जिसका आधार पूर्ण रूप से वैज्ञानीक है. वास्तु अन्धविश्वास का विषय नहीं है. किसी भी रिश्ते में अगर कोई समस्या है तो उसका मूल कारण जानना जरुरी है उसकी के अनुसार वास्तु (vastu) में उपचार किया जाता है.